खेलों का हमारे जीवन में विषेश महत्व है : केबिनेट मंत्री मदन कौशिक




सोनी चौहान
शिक्षा विभाग की और से आयोजित 20वी प्रान्तीय विद्यालय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 स्पोर्टस स्टेडियम पन्ना लाल इण्टर काॅलेज देवपुरा हरिद्वार में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, शासकीय प्रवक्ता उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया।


केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विषेश महत्व है। एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ युवाओं को नये अवसर प्रदान करेगा। इस खेल प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में खेलों के प्रति रूचि एवं प्रेरणा उत्पन्न होगी। साथ ही शारारिक रूप से स्वस्थ एवं क्रियाशील रहेंगे। इस प्रतियोगिता से विभाग को नयी प्रतिभाएँ मिलेगी। उन्होने कहा कि जब उत्तराखण्ड राज्य बना था। इस राज्य की खेल प्रतिभा सामने नही आ रही थी। लेकिन अब इस छोटे से राज्य से प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही हैं । राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बच्चे अपने देश व राज्य का नाम रोशन करेंगे ऐसा विश्वास है।


उद्घाटन अवसर पर राज्य के विभिन्न जनपदों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास किया गया। उसके उपरान्त पिछले वर्ष के चैंपियन मोहित पुरोहित द्वारा उर्जा और लक्ष्य प्राप्ति का प्रतिक मशाल प्रदर्शन किया गया तथा  मंत्री को गंगा जली व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त मंत्री जी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व राज्य के जनपदों से आये टीम कोच, टीम ट्रेनरों छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष डां आनन्द भारद्वाज मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, संयोजक खेल प्रतियोगिता रामसिंह चैहान प्रधानाचार्य ज्वालापुर इ0का0 ज्वालापुर, संयोजक सांस्कृतिक प्रतियोगिता पूनम राणा प्रधानाचार्य रा0क0इ0का0 ज्वालापुर, संयोजक अजय कुमार चौधरी खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद सह संयोजक चौधरी बालेश सिंह जिला खेल समन्वयक हरिद्वार आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *