संस्कारवान बच्चे माता-पिता को नहीं भेजते वृद्धाश्रम, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। भारत विकास परिषद सिडकुल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। साथ ही बदलते परिवेश में बुजुर्ग विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक ने शिविर का उद्घाटन किया। भेल शिवालिक नगर के सामुदायिक केन्द्र में फेस -1 में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जेल अधीक्षक बी.पी. पाण्डे ने कहा कि बच्चों को प्रारम्भ से ही बड़ों को सम्मान देना सिखाया जाना चाहिए। जब हम बड़ों का सम्मान करेंगें तो हमारे बच्चे भी आगे चलकर हमारा सम्मान करेंगें। संस्कारवान बच्चे माता-पिता को कभी वृद्ध आश्रम नहीं भेजते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिद्वार की कृपाल शिक्षण संस्थान संस्कार सेवा भारती, आवाज जन कल्णाण समिति, ईमेक पूर्वांचल उत्थान संस्थान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथियों में हरीश मित्तल, काशीनाथ, उपेन्द्र शर्मा, एके मेहता, आशूतोष चक्रपाणी, वीरेन्द्र बोहरा, अनीता वर्मा व संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हिमालयन इंस्टीटयूट हॉस्पिटल के डॉ. पूर्वी अग्रवाल, डॉ. वैशाली सिंह, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. गौरव रावत, संजय कौर, कविता, भूपेन्द्र और नरेन्द्र व नरेश ने रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा नेत्री कमला जोशी, रंजना शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, आशीष झा, मनोज शुक्ला, नवीन भटट्, अमित भट्ट, डॉ. रूचि गुप्ता, डॉ. आदित्य गर्ग, वी.के. सक्सेना, के.वी. बजाज, गणेश, हर्सुल और उमेश कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्लन कर व वन्दे मातरम गान के साथ किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *