बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने दिया निशंक को जीत का आशीर्वाद




नवीन चौहान
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा का टिकट लेकर हरिद्वार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने गर्मजोशी से निशंक का स्वागत किया और भारी मतों से जीत दर्ज करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता सहित हजारों की संख्या में समर्थकों का भारी जनसैलाब था। हालांकि समर्थकों की भीड़ बाहर निशंक की प्रतीक्षा में खड़ी रही। समर्थकों की भीड़ को देखकर भाजपा प्रत्याशी निशंक पूरे जोश और उत्साह से लबरेज दिखाई दिए।
ex cm रमेश पोखरियाल निशंक पर भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लड़ने के टिकट थमाया है। टिकट लेकर हरिद्वार पहुंचे निशंक का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड के नारसन बार्डर पर ही समर्थकों की भारी भीड़ पहुंच गई। जिसके बाद एक जुलूस के रूप में निशंक का काफिला आगे बढ़ा। जहां से निशंक गुजरे उनकी जीत के लिए मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। रूड़की में विधायक प्रदीप बत्रा के समर्थकों ने निशंक का माला पहनाकर स्वागत किया। 11 बजे से शुरू हुआ सम्मान का ये सिलसिला शाम करीब सात बजे हरकी पैड़ी पर पहुंचा। जहां निशंक ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और जीत के लिए प्रार्थना की। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा समर्थकों ने निशंक जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि ये अभी चुनाव में उतरने का पहला पड़ाव है। नामांकन करने के बाद निशंक का चुनाव प्रचार गति पकड़ेगा। वही कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस भाजपा और बसपा के बीच मुकाबला होगा। हालांकि भारी संख्या में निर्दलीय के मैदान में उतरने की संभावना दिखाई पड़ रही है। लेकिन लोकसभा चुनाव में अभी तक के हालात में निशंक का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *