अवैध खनन पर छापेमारी के लिए क्षेत्रीय खनन समिति का गठन, जानिए पूरी खबर




सोनी चौहान
अवैध खनन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन व भडारण कतई नही होने दिया जायेगा। अवैध खनन रोकने के लिए नदीवार क्षेत्रीय खनन समितियों का गठन किया है। खनन समिति नियमित तौर पर खनन क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण करते हुये अवैध खनन व परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना सुनिश्चित करेंगे। अगर इस कार्य में कोई ढिलाई बरती गई तो विभागीय कार्रवाई निश्चित होगी।


जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों पर गौला नदी क्षेत्र हेतु गठित क्षेत्रीय खनन समिति द्वारा सिटी मजिस्टेट प्रत्युष सिह के नेतृत्व में गौला नदी के खनन गेट आंवला चौकी व इन्द्रानगर गेटों का औचक निरीक्षण व छापेमारी की गईं। समिति द्वारा पाया गया कि गौलानदी में भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप खनन चुगान कार्य हो रहा है। गेटों पर वाहनों की चैकिग करते हुये एक वाहन ड्राइवर बिना लाइसैन्स के वाहन चलाता हुआ पाया गया जिसे समिति द्वारा सीज कर दिया गया। इसी तरह 05 अन्य वाहन चालक अपने खनन वाहन छोडकर चले गये जिनका समिति द्वारा चालान किया गया।

समिति अध्यक्ष सिटी मजिस्टेट ने कहा कि गौलानदी के खनन गेटों का नियमित निरीक्षण किया जायेगा, अवैध खनन अथवा अवैध परिवहन पाये जाने पर कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। निरीक्षण दौरान क्षेत्रीय खनन समिति के सदस्य एआरटीओ गुरदेव सिह, प्रभागीय लौंगिक प्रबन्धक खनन जेपी भटट, उपप्रभागीय वनाधिकारी धु्रव सिह रौतेला, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *