लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान इनोवा कार में पकड़ी 20 पेटी देशी शराब




नवीन चौहान
देशभर में लॉक डाउन लगा है। ऐस में किसी को भी बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर आने की अनुमति नहीं है, लेकिन शराब माफियाओं के लिए लॉकडाउन कोई मायने नहीं रखता। ऐसा ही मामला सामने आया हरिद्वार में। यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार में अवैध तरीके से ले जायी जा रही 20 पेटी देशी शराब की पकड़ी।
जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल 2020 को चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला उप निरीक्षक पवन डिमरी मय चेतक कर्मचारी गण कांस्टेबल 474 राजेश बिष्ट कांस्टेबल 533 सुनील तोमर के चौकी क्षेत्र में भ्रमण सील रहते हुए लॉक डाउन के संबंध में सीसीआर चौक पर चेकिंग कर रहे थे। तभी अलकनंदा होटल की तरफ से प्रशासनिक मार्ग पर हमारी ओर एक सफेद रंग की इनोवा गाड़ी जिसका नंबर UK08 5711 आती दिखाई दी जिसको रुकवाने हेतु इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक ने अपने वाहन को तेजी से वापस मोड़कर वापस जाने लगा। इस पर हम पुलिस कर्मियों ने उक्त वाहन का पीछा किया गया। कुछ दूर आगे ई-रिक्शा कार्यालय के पास उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को मौके पर छोड़ कर खुद मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन को चेक किया गया तो वाहन के पिछली सीट पर 20 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। वाहन तथा बरामद माल को क्रेन की सहायता से चौकी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर पर लाया गया। क्योंकि वाहन चालक द्वारा वर्तमान समय में चल रहे लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन भी किया गया अतः उक्त संबंध में चौकी रोड़ी बेलवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 284/ 2020 अंतर्गत धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इस कार्य में ये टीम रही मौजूद

प्रवीण सिंह कोश्यारी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
उप निरीक्षक पवन डिमरी-प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
का.राजेश बिष्ट चौकी रोड़ी बेलवाला
का.सुनील तोमर चौकी रोडी बेलवाला
का. आकाश तोमर चौकी रोड़ी बेलवाला
का.450 चंद्रशेखर भट्ट चौकी रोड़ी बेलवाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *