न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान




नवीन चौहान.
न्यू देवभूमि हॉस्पिटल रानीपुर मोड़ पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, कर्मचारियों व अन्य युवाओं ने इस शिविर के माध्यम से अपना रक्तदान किया.

न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सुशील शर्मा की प्रेरणा से हॉस्पिटल में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डॉक्टर ऋषभ दीक्षित ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तादाताओं का यह रक्त समय पड़ने पर किसी की जान बचा सकता है।

डॉ ऋषभ दीक्षित ने बताया कि सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। ये रक्त किसी जरूरतमंद के काम आता है। रक्तदान करने से किसी तरह की परेशानी सा कमजोरी नहीं होती। रक्तदान करने से पहले नार्मल जांच होती है उसके बाद ही रक्तदान कराया जाता है।

डॉ ऋषभ दीक्षित ने न्यूज127 को बताया कि हरिद्वार जैसे शहर में मरीजों के सामने अक्सर ब्लड की समस्या आती है। इसके लिए जरूरी है कि हम स्वयं की जागरूकता के साथ अपना रक्तदान करें। ऐसा करने से हमारे ब्लड बैंकों खून की कमी नहीं रहेगी।

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कहते हुए डॉ ऋषभ दीक्षित ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या को नियमित रखने का प्रयास करना चाहिए। सुबह योग और व्यायाम जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से हमें रोजमर्रा की जिंदगी में मिल रहे स्ट्रेस से भी निजात मिलेगी। योग और व्यायाम करने से कई बीमारियों से दूर रहा जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *