चिंताजनक: उत्तराखण्ड में कोरोना से 24 घंटे में तीन की मौत




नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। जैसे जैसे टेस्टिंग बढ़ायी जा रही है वैसे ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2915 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई। पिछले 24 घंटे में 1335 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हुए। बुधवार को मिले नए मरीजों के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8018 हो गई है।

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। तमाम कोशिशों के बावजूद जनता इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं हो रही है। लोग न तो ठीक से मॉस्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। बाजारों में भी भीड़ दिख रही है।

प्रदेश में संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात का कर्फ्यू भी लगा है। यह कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू है। बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *