योगेश शर्मा.
कोतवाली मंगलौर ने संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 3 अभियुक्तों को 03 तमंचा 03 जिंदा कारतूस व 08 खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने पर एक अभियुक्त को 1 तमंचा 01 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों नाम पता
1- आदित्य पुत्र पालू निवासी मोहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार (सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने पर गिरफ्तार)
- कुलदीप पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- फरीद पुत्र मुस्तकीम निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
- मोनू पुत्र कल्लू निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलूर जनपद हरिद्वार
बरामद माल
— 02 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर,
— 04 जिंदा कारतूस
— 08 खोखा कारतूस
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
- पुलिस वo उपनिरीक्षक दीप कुमार
- उप निरीक्षक अकरम अहमद
- उप निरीक्षक चंद्रमोहन
5.हे0 कॉन्स्टेबल यूनुस बेग - कॉन्स्टेबल 36 रविंदर रावत
- कांस्टेबल अर्जुन
- कॉन्स्टेबल किशन देव राणा