हरिद्वार के स्वास्थ्य कर्मियों की चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे तालाबंदी




जोगेंद्र मावी
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मांगे लंबे समय से लंबित है। उनके आवास से लेकर विभिन्न भत्ते, आश्रितों को नौकरी न देने जैसी तमाम मांगे हैं। अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए 15 दिन का समय दिया है। बोले की विभागों में तालाबंदी करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं बाधित करेंगे।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जनपद हरिद्वार के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के निराकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तीसरी बार पत्र सौंपा। जिला मंत्री राकेश भंवर, दीपक धवन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांगो के लिए अवगत कराया किन्तु उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि उनकी मांगों में महिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के आवास टूटने के नोटिस के बाद भी आज तक कर्मचारियों को आवास आवंटित न किया जाना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान न किया जाना, कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिल का भुगतान न किया जाना कर्मचारियों की वर्दी का भुगतान न किया जाना, कर्मचारियों की जीपीएफ की पासबुक पूर्ण ना किया जाना, मृतक आश्रित के समस्त देयकों का भुगतान समय से ना किया जाना आदि है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यालय का घेराव करते हुए तालाबंदी की जाएगी। उस समय सरकारी कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न होगा उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का होगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने कहा कि अधिकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं, ऐसे में यदि जल्द ही मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई आंदोलन किए तो अधिकारियों ने आश्वासन देकर उनके आंदोलन को समाप्त किया था, लेकिन बाद में फिर कुछ नहीं किया। ऐेसे में इस बार आर—पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़िए:— आतंकी और संदिग्धों के मंसूबों को नाकाम करने में सक्षम कुंभ पुलिस फोर्स, देंखे वीडियो



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *