दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन




नवीन चौहान.
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उनके निधन की सूचना से परिवार में शोक की लहर है। बिजनेस बाजार के लिए भी इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया जा रहा है।

बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था। खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, कुछ सप्ताह पहले ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उनका निधन किन कारणों से हुआ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। 

उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया। यहां से स्नातक होने के बाद ही उन्होंने शेयर मार्केट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *