उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन “उपवा” के हरिद्वार कार्यालय का शुभारंभ




  • आओ वेलफेयर के साथ कदम मिलाए पुलिस परिवार को स्वस्थ व स्वाबलंबी बनाएं
  • मिशन है यह बदलाव लाने का पुलिस परिवार को स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाने का

नवीन चौहान.

जनपद हरिद्वार में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में उपवा की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन में उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव लता रावत, कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, सुश्री डॉ विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, सुश्री रेखा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ नोडल अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थि​त रही।

कार्यालय का उद्देश्य जनपद में नियुक्त समस्त पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, स्वरोजगार का है। पुलिस लाइन रोशनाबाद में उपवा कार्यालय का उपयोग महिला कल्याण केंद्र के रूप में किया जाएगा।

संयुक्त सचिव लता रावत द्वारा सुझाव दिया गया कि उपवा के संबंध में पुलिस परिवार की महिलाएं अगर कोई भी सुझाव देना चाहें तो कार्यालय के बाहर लगी सुझाव पेटिका के माध्यम से दी सकती हैं। पुलिस लाइन की महिलाओं द्वारा इस कार्यालय के शुभारंभ पर काफी हर्ष प्रकट किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *