उत्तराखंड पुलिस हुई मुस्तैद, चप्पे चप्पे पर तैनात हुआ फोर्स




नवींन चौहान.
कांवड़ मेला 2021 के प्रतिबंधित होने के बाद हरिद्वार जनपद की सभी सीमाओं पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गए हैं कि वह बिना चेकिंग के किसी को भी प्रवेश ना करने दे।

सुपर जोन प्रभारी 3 एएसपी/सीओ सदर डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने स्वयं तैनात फोर्स का निरीक्षण किया।

डॉ विशाखा ने सुपर जोन क्षेत्र के रुड़की रोडवेज, आर्मी चौक, गंगनहर चौक गणेश पुल/चौराहा, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

नहर पटरी में नियुक्त पुलिस बल को विस्तृत रूप से ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित सेक्टर प्रभारियों को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्देशित किया गया कि समस्त जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी आपस में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहेंगे।

कोई भी कांवड़ियां बिना गाइडलाइन के पालन करते हुए जनपद में प्रवेश न कर पाए।
चेक पोस्टों पर बल वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे।

जो लोग गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें बॉर्डर सीमाओं से वापस उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *