उत्तराखंड की मित्र पुलिस का प्रदेशवासियों को तोहफा




उत्तराखंड के नागरिकों के लिये सिटीजन पोर्टल/मोबाइल ऐप सुविधा

नवीन चौहान
उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने प्रदेशवा​सियों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस ने एक मोबाइल एप का रिव्यू किया है। जिसमें प्रदेश की जनता सीधे पुलिस से जुड़ सकती है। जनता पुलिस थाने में जाने की वजाय घर बैठे ही शिकायत दर्ज करा सकती है। तथा दर्ज मुकदमोें की विवेचना की जानकारी कर सकती है। इसके अलावा पुलिस को सूचना देने व सत्यापन कराने से लेकर कई अहम सुविधाओं का फायदा जनता उठा सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए कि मित्र पुलिस मोबाइल के जरिए सीधा पुलिस से जुड़ सकेंगी।
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने Devbhumi Uttarakhand Police मोबाइल एप का Review किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ,पुलिस महानिरीक्षक,संचार अमित सिंहा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ रिधिम अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
 महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड
अशोक कुमार ने बताया कि गृह मन्त्रालय भारत सरकार ने साल 2013 में सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया था। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत 09 नवम्बर, 2016 को नागरिकों के लिये सिटीजन पोर्टल सेवा का शुभारम्भ किया गया। इसमें शिकायत पंजीकरण, प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति प्राप्त करना सर्च स्टेटस 3 सेवाएं प्रदान की गयी थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उपरोक्त 3 सेवाओं का विस्तार करते हुये 13 अन्य सेवाओं को सिटीजन पोर्टल में जोड़ा गया है। नागरिकों को अब अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये थाने/चौकी पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उपरोक्त 16 सेवाओं का विस्तार मोबाईल एप पर भी कर दिया गया है। नागरिक अपने द्वारा की गयी शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी किसी भी समय प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाईल एप सीधे ही उत्तराखण्ड सिटीजन पोर्टल से लिंक है। जो Google Play store पर Devbhumi Uttarakhand Police नाम से उपलब्ध है और फ्री में download किया जा सकता है। अभी तक इस एप्प को 1972 Users द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है। पूर्व में प्रचलित Uttarakhand Police Mobile app भी इसी में merge कर दी गयी है।
डायल करें 112 तो मिलेगी पुलिस सुविधा
पुलिस ने 100 नंबर की तर्ज पर कि Dial 112 सेवा भी अब पूरी तरह functional कर दी है। पूरे प्रदेश के नागरिक emergency सेवा हेतु कहीं से भी 112 डायल कर सकते हैं।

मोबाइल एप्प से ये मिलेंगे लाभ
शिकायत पंजीकरण, सर्च स्टेटस, एफआईआर को चैक देखना, किरायेदार/पीजी सत्यापन अनुरोध, कार्यक्रम/प्रदर्शन अनुरोध , कर्मचारी सत्यापन, जुलूस अनुरोध, हड़ताल अनुरोध, घरेलू सहायता सत्यापन, साईबर क्राईम शिकायत पंजीकरण, गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण, खोई सम्पत्ति पंजीकरण, पुलिस क्लीयरेन्स सार्टीफिकेट , नजदीकी पुलिस स्टेशन खेंजे, टेलीफोन डायरेक्ट्री, आपातकालीन सहायता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *