उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर​थ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव




नवीन चौहान.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनकी इस जानकारी के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा करते हुए अपनी पोस्ट में उन्हाेंने लिखा है कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।


बतादें हाल ही में उत्तराखंड के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आयी है। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए मामले रोज बढ़ रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार में हो रहे कुंभ को लेकर भी परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के ​लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कह रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। हालांकि मुख्यमंत्री तीर​थ सिंह रावत ने कुर्सी संभालते ही कुंभ आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के अब कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन सभी लोगों के सैंपल लेने की बात कही जा रही है जो पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *