उधमसिंहनगर पुलिस ने लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की घटना का किया खुलासा




विजय सक्सेना.
जीआरपी थाना प्रभारी समेत तीन के मकानों से ताला तोड़कर अंदर से लाखों रूपये के जेवर और नकदी चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से चोरी किये गए जेवरात और नकदी बरामद करने की बात कही है।

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक जी०आर०पी काशीपुर कुन्दन सिंह निवासी प्रकाश रेंजीडेंसी स्टेडियम रोड़ काशीपुर, यशवंत राणा रेलवे कालौनी माल गोदाम काशीपुर, तथा सुभान पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी आवास विकास काशीपुर की तहरीरी सूचना कि अज्ञात अभियुक्त गणों के द्वारा उनके घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली तथा उनके घर से सोने के चांदी के जेबरात, नकदी रुपये व सिक्के, मोबाइल आदि चोरी कर लिये है कि तहरीरी सचूना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 514 / 22, एफआईआर नम्बर 650/22, एफआईआर नम्बर 659 / 22 तथा 666/22 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

चोरी जैसी घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश, पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही आरम्भ की गयी ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक, काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेशानुसार चोरी की घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कटोराताल उ0नि0 नवीन बुधानी तथा चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन उ0नि0 मनोज जोशी, अलग-अलग दो पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों के द्वारा दौराने सुरागरसी/पतारसी करते हुए ढेलापुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा तो वह पुलिस को देखकर घबरा कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़कर रात्रि में एकांत में खड़े होने का कारण पूछा तो वह कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे सके। तलाशी लेने पर एक बैंग उनके पास मिला जिसके अंदर से एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी, सफेद धातू के 6 सिक्के, एक जोड़ी कान के झुमके पीली धातू, एक पीली धातू अंगुठी, एक चेन पीली धातू, एक गले का हार पीली धातू, कान के कुंडल पीली धातू, 01 जोडी पीली धातू, 01 जोड़ी सफेद धातू की पाजेब, एक कड़ा सफेद धातू, 01 जोड़ी एयरिंग पीली धातु व 1,55,200 / एक लाख पचपन हजार दौ सौ रूपये तथा आलानकब दो लोहे के ब्लेड बरामद हुये।

थाना हाजा पर पंजीकृत एफआईआर नम्बर 514 / 22, एफआईआर नम्बर 650/ 22. एफआईआर नम्बर 659/22 तथा 666/22 धारा 457/380 भादवि में चोरी का माल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 454/ 411 भादवि की वृद्धि की गयी। दोनों अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके द्वारा उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश में चोरी / नकबजनी की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया है अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *