अवैध तमंचों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, एक बाइक चोर और दो वारंटी भी पकड़े




विजय सक्सेना.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध असलहों की बरामदगी / धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को अवैध असलहों की बरामदगी/ धरपकड और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा अवैध असलहों की बरामदगी में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर शहदौरा अलीनगर तिराहे पर अभियुक्त 1. बाबू पुत्र इकवाल खाँ 2. वसीम पुत्र अप्यूब खाँ निवासी गण अलीनगर थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर के कब्जे से 02 अदद 315 बोर तमंचा मय 04 अदद 315 बोर कारतूस बरामद किये बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR N0-13/2023 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

दोनों अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि उक्त तमंचों को हम लोग बहेड़ी बरेली के नासिर नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाये है। अभियुक्त गण बसगर शक्तिफार्म रोड पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है । अवैध असलहों के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

कुंडा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक वारंटी निवासी ग्राम लालपुर का रहने वाला है। उसे थाना कुण्डा जनपद उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा परिवाद संख्या 181/20 मु0अ0सं0 158/17 धारा 135 विधुत अधिनियम में व दूसरे वारंटी निवासी ग्राम लालपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर परिवाद संख्या 181/20 मु0अ0सं0 158/17 धारा 135 विधुत अधिनियम को उ0नि0 भूमिका पाण्डे मय हमराही कानि0 284 नरेश चौहान द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिनको माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों एवं चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु SI कैलाश चन्द्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी करते हुए चेकिंग के दौरान मुड़िया मनी प्राइमरी स्कूल के पास मुड़िया मनी तिराहे पर अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र लखबीर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी मुड़िया मनी थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को मुकदमा FIR नंबर 25/2023 की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *