विक्टोरिया पार्क से लाल किला पहुंची तिरंगा यात्रा, डीएम ने दिखायी हरी झंडी




अनुज सिंह (नेक).
आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर विक्टोरिया पार्क से प्रातः 10.00 बजे मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियो द्वारा वाहनों से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गयी।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर अनेकता में एकता का संदेश भी दिया गया।

तिरंगा यात्रा में 38 मोटरसाईकिल (बाईक) पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किला के लिए रवाना हुये।

इस अवसर पर गढवाल राईफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गयी।

यात्रा के साथ पुलिस एस्कार्ट व एम्बुलेन्स की गाड़ी भी भेजी गयी। दोहपर में यह यात्रा लाल किला पहुंची।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *