व्यापारियों ने दुकानों पर काले झंडे लगाकर किया विरोध प्रकट




नवीन चौहान
मंगलवार को प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई के आहृवान पर हरिद्वार जिले में अपनी माँगो को ले कर व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर काले झंडे लगा कर विरोध प्रकट किया। जिले में 5000 काले झंडे लगाए गए, हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर, कनखल, लक्सर, रुड़की व अन्य सभी जगह काले झंडे लगा कर लॉकडाउन के पूरे समय के बिजली-पानी के बिल व स्कूलों की फ़ीस माफ़ व व्यापारी की सीधे आर्थिक सहायता करने की माँग की गई।


व्यापारियों का आवाहन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पूरे जिले के व्यापारियों को धन्यवाद किया और कहा की आज तक इतनी बड़ी ताक़त के रूप में राज्य बंनने के बाद कभी इतना बड़ा विरोध नहीं हो पाया है।

 

आज पूरे जिले में इस विरोध ने साबित कर दिया है की हर व्यापारी की हालत ख़राब है और सब चाहते है की अब व्यापारियों की आर्थिक सहायता सरकार को करनी चाहिए, चौधरी ने कहा इस अपार समर्थन ने दूसरे व्यापार मण्डल की ज़मीनी हक़ीक़त भी बता दी है आज पुरा ज़िला प्रदेश व्यापार मण्डल के साथ खड़ा हो गया है और प्रदेश व्यापार मण्डल तब तक लड़ाई लड़ेगा जब तक की सरकार व्यापारी माँग पुरी नहीं करती है चौधरी ने कहा की कुम्भ को लेकर भी अभी तक सरकार ने व्यापारीयो से कोई बात नहीं की है कुम्भ का स्वरूप कैसे होगा ये सरकार संत और व्यापारी मिलकर तह करेंगे अकेले कोई फ़ैसला नहीं होना चाहिए सरकार वार्ता करे आज व्यापारी की हालत चोहराए पर खड़ी हो गई है खाने पीने व परिवार के लालन पालन तक के लिए व्यापारी को संकट आ गया है सरकार को तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे और अन्य तीनो माँगों को मान ले ।


महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की हरिद्वार शहर में आज तक दुकानो पर ताले लटके हुए है क्योंकि ये पुरी तरह यात्री पर निर्भर है और मार्च से अब तक यात्री नहीं आया है और आगे भी कुम्भ के होने की कोई उम्मीद नहीं है ऐसे में व्यापारी की हालत आर्थिक रूप से बहुत कमज़ोर हो गई है ऐसे में जब घर में खाने पीने के लाले पड़ गए है तो बिजली-पानी के बिल या स्कूलों की फ़ीस कहा से जमा करे,सरकार को ये माफ़ करनी ही चाहिए। शहर अध्यक्ष कनखल जतीन व अध्यक्ष रानीपुर विधान सभा ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की अगर अब भी सरकार ना मानी तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेंगे.

व्यापारियों का धन्यवाद करने वाली में संरक्षक राकेश बजरंगी, प्रदीप चौधरी, सुरेश भाटिया, ठाकुर सुरेश सिंह, मनोज सिंघल, मुकेश भार्गव, राजन कोशिक, पूर्व शहर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, ज़िला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज सिंह, शहर अध्यक्ष शिवालिंक नगर विभास सिन्हा, शहर अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, ज़िला महामंत्री विशाल गर्ग, तेजप्रकाश साहू, लकसर से मनोज वर्मा, आशीष अग्रवाल, रुड़की से अमित गर्ग, अजय अरोरा ,राम अरोरा, कुलवंत चड्ढा, विरेंद्र शर्मा, बिलाल, सुहेल, अनिल तेश्वर, विनीत चौहान, कोमल सिंह, मोहित चौधरी, मनमीत भाटिया, समीर अग्रवाल, अशोक उपाध्याय, सुधीश, दीपक गोनियाल, कमल अरोरा, सुनील प्रजापति, अशोक गिरि, गंगा शरण चंदेलिया, पंकज सवन्नी, दीपक नेगी, राजीव शर्मा, पुनीत गोयल, सुनील काँगड़ा, विजय धिमान, अरविन्द चौधरी, संजीव कुमार व सुरेश मखीज आदि रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *