केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के दावों की खुली पोल, देखें वीडियो




नवीन चौहान,

हरिद्वार। मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री Satpal Maharaj को खुद अपने ही विभाग को प्राप्त होने वाले कुल राजस्व की कोई जानकारी नहीं है। पर्यटन मंत्री को ये तक नहीं मालूम ही उत्तराखंड में कुल कितनी टैªवल एजेंसिया रजिस्टर्ड है। पर्यटन के क्षेत्र से उत्तराखंड सरकार को कुल कितना राजस्व प्राप्त होता है इस बात का भी पर्यटन मंत्री को पता नहीं है। इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि उत्तराखंड को पर्यटन इंड्रस्टी के रूप में विकसित करने वाले केबिनेट मंत्री Satpal Maharaj ने पर्यटन विभाग को लेकर कितना संजीदा है। आप खुद वीडियो को सुन सकते है।

केन्द्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर उत्तराखण्ड प्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर भाजपा के प्रचार-प्रसार के लिये रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत भाजपा के कद्दावर नेता वर्तमान की त्रिवेंद्र सरकार में केबिनेट मंत्री और पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले Satpal Maharaj ने प्रेस क्लब पहुंचकर उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी दी। सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड को पर्यटन इंड्रस्टी के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसकी पाॅलिसी बना ली गई है। पर्यटन उद्योग के रूप में स्थापित होने पर उत्तराखंड में एडवेंचर, कल्नरी और बिजनेस पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा जब Tourism Minister Satpal Maharaj  से प्रदेश को प्राप्त होने वाले राजस्व की जानकारी ली गई तो वह बगले झांकने लगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *