चोरी की 10 बाइकों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार




नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में और भी जानकारी जुटायी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं की रोकथाम व अनावरण हेतु आदेशित किया गया। इसी के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ी पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए दिनांक 4.2.2023 को चेकिंग के दौरान दुर्गेश्वर महादेव मंदिर के पास से अभियुक्त गौरव उर्फ निशू पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार व फरीद पुत्र मुन्ना निवासी धामपुर जिला बिजनौर हाल पता अहबाबनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार और शहजादा पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी ग्राम अतमलपुर बोंग्ला थाना बहादराबाद हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल नंबर UK08X9657 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 379 आईपीसी के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गणों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की गई अन्य 9 मोटरसाइकिल रेगुलेटर पुल के पास झाड़ियों से बरामद किया गया, जिनमें से 02 मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर व 01 मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद में अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पैसा कमाने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी गई मोटरसाइकिल को छुपा देते हैं। मामला शांत होने के बाद मोटरसाइकिल को काटकर कबाड़ में बेच देते हैं।

बरामद वाहनों का विवरण
1.मोटरसाइकिल नंबर UK08 X9657 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 379 411 34 आईपीसी

  1. मोटरसाइकिल नंबर UP12 AU1657 स्प्लेंडर प्लस रंग काला संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 68/23 धारा 379 411 34 आईपीसी व 41,102 सीआरपीसी
  2. मोटरसाइकिल नंबर UP06V 1674 सीडी डीलक्स संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 67/23 धारा 379 411 आईपीसी 41,102 सीआरपीसी
    4.मोटरसाइकिल नंबर UP20AF4694 बजाज डिस्कवर बहादराबाद क्षेत्र से चोरी
  3. मोटरसाइकिल नंबर UK08L 9434 स्प्लेंडर प्लस शनि देव मंदिर बहादराबाद से चोरी
  4. मोटरसाइकिल नंबर UP20J 3504 स्प्लेंडर प्लस रुड़की हाईवे से चोरी
  5. मोटरसाइकिल बिना नंबर इंजन नंबर HA10EFBHK56011 स्प्लेंडर प्लस रंग काला क्रिस्टल वर्ल्ड के पास हाईवे से चोरी
  6. मोटरसाइकिल नंबर DL3SAJ2424 होंडा यूनिकॉर्न लक्सर रोड से चोरी
  7. मोटरसाइकिल बिना नंबर इंजन नंबर 00C18M20494 स्प्लेंडर रंग काला सिंहद्वार से चोरी
  8. मोटरसाइकिल नंबर UA10S5602 टीवीएस स्टार सिटी रंग काला कनखल से चोरी

आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 379, 411, 34 आईपीसी चलानी कोतवाली ज्वालापुर ।

  1. मुकदमा अपराध संख्या 67/23 धारा 379, 411, 34 आईपीसी 41,102 सीआरपीसी चलानी कोतवाली ज्वालापुर
    3.मुकदमा अपराध संख्या 68/23 धारा 379, 411, 34 आईपीसी चलानी कोतवाली ज्वालापुर

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी
2.व0उ0निरी0 संतोष सेमवाल
3.उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
4.उपनिरीक्षक जयवीर रावत

  1. कॉन्स्टेबल हसलवीर रावत
    6.कांस्टेबल गणेश तोमर
  2. कांस्टेबल अमित गॉड
  3. कांस्टेबल राजेश बिष्ट
  4. कांस्टेबल दिनेश
    10.कांस्टेबल सुनील


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *