हरिद्वार में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे तीन जिंदा गौवंश बरामद




नवीन चौहान.
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम द्वारा गोकशी की रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाइ के दौरान गोकशी के लिए ले जाए जा रहे तीन गौवंशों को जिंदा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक पुलिस कार्यालय हरिद्वार तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को बेडपुर चौक कलियर के पास मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बिना नम्बर के छोटे हाथी में कुछ गौवंश को क्रूरता व बर्बरता पूर्वक लादकर ला रहे हैं।

इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक आशीष कुमार, उप निरीक्षक शरद सिंह द्वारा मय टीम के बेडपुर चौक पर चैकिंग की गई तो कलियर की तरफ से एक वाहन आता दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया तो उक्त वाहन चालक वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। तभी उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर देखा तो वाहन में 3 गोवंश पशुओं को क्रूरता एवं बर्बरता पूर्वक भरकर परिवहन किया जा रहा है, वाहन से दो अभियुक्त गण साबिर पुत्र युसूफ निवासी ग्राम कुमराडी कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार एवं दिलशाद पुत्र फैयाज निवासी मोहल्ला धोबियान कस्बा पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया एवं बरामद जीवित 3 गोवंश को रुड़की गौशाला में दाखिल कराया गया। तथा उक्त गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कलियर पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गौवंश स्क्वाड की टीम का विवरण-
उ0नि0 आशीष कुमार ।
उ0नि0 शरद सिंह।
का0 योगेश।
का0 राजेंद्र।
म0का0 वर्षा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *