DAV हरिद्वार में 20 से 22 जून तक तीन दिवसीय अध्यापक कार्यशाला




न्यूज 127.
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज 20 जून से शुरू हुआ। यह कार्यशाला 22 जून 2024 तक चलेगी। इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के डीएवी विद्यालयों के शिक्षक विज्ञान (प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए), भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान (उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए) विषयों के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं।

डीएवी विद्यालयों में प्रतिवर्ष अलग-अलग विषयों के अनुसार विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली द्वारा उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता केन्द्र पर तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर इस कार्यशाला में अन्य डीएवी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हैं। डीएवी विद्यालयों के क्षेत्रीय निदेशक आनन्द एस श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्र के अन्य डीएवी विद्यालयों में विभिन्न विषयों की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

20 जून 2024 को डीएवी, जगजीतपुर, हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। उन्होनें आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय निदेशक आनन्द एस सारस्वत का धन्यवाद किया जिनके निर्देशन में विद्यालय इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। उन्होनें यह भी बताया कि शिक्षकों को शिक्षा की नवीन पद्धतियों से अवगत कराते रहना आवश्यक है ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को उसके अनुसार शिक्षा दी जा सके।

इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर दीपक सोनी, नवदीप कौर छाबड़ा, इन्दु लोहानी, संगीता अग्रवाल, शुभम अग्रहारी, निखिल गेरा, हसन कमल, प्रदीप कुमार मिश्रा, राजीव कुमार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं। डीएवी हरिद्वार के अन्य विषयों के 15 अध्यापक डीएवी बबराला, गेल डीएवी ओरैया तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु गए हैं।

कार्यक्रम समन्वयक कुसुम बाला त्यागी एवं हेमलता पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के डीएवी कानपुर, बबराला, ओरैया, अमेठी एवं हरिद्वार के 7 विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी आगन्तुक शिक्षकों के रहने एवं खाने की व्यवस्था डीएवी विद्यालय हरिद्वार में की गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *