310 किलो गौमांस के साथ तीन गिरफ्तार, गोकशी के उपकरण भी मिले




नवीन चौहान.
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक खेत से गोकशी करती तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से तीन कुंतल से अधिक गौमांस भी बरामद किया गया।

पुलिस कार्यालय हरिद्वार तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परीक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा गौकशी मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम जोरासी में नदी के किनारे गन्ने के खाली खेत में दबिश दी गयी।

पुलिस को मौके पर 6 व्यक्ति गौकशी करते दिखाई दिए। एकबारगी दबिश दी गयी तो तीन अभियुक्त गण इदरीश पुत्र याकूब, राशिद पुत्र शफीक व इलियास पुत्र निशाद निवासी गण ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया शेष तीन अभियुक्त मुनीर पुत्र वहीद, नानू पुत्र अब्दुल अजीज, फरमान उर्फ मुन्ना पुत्र असलम निवासी गण ग्राम जोरासी कोतवाली रुड़की हरिद्वार घटनस्थल से भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मौके पर 310 किलो गौमांश, गौवंश के 1 सिर, खाल, 4 खुर मय गौकशी उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया की उन्होंने एवं उनके फरार साथियों ने एक बड़ा सफेद रंग का बैल काटा है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली रुड़की में धारा 3/5 /11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

गोवंश पुलिस टीम
1:-उ0नि0 आशीष कुमार ।
2:-उ0नि0 शरद सिंह, ।
3:- का0 कुलदीप प्रसाद ।
4:-का0 राकेश।
5:-का0 राजेन्द्र ।
6:-का0 योगेश।
7:-का0 प्रवीण खत्री।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *