आधार कार्ड में फेरबदल कर बेच डाली महिला की जमीन, पुलिस ने पकड़ा




योगेश शर्मा,
आधार कार्ड को कूटरचित करके पीड़ित महिला के स्थान पर दूसरी महिला से षडयंत्र कर अपने सहयोगी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की जमीन को धोखाधड़ी से दूसरों को बेचने वाले मास्टर माइंड अरविन्द कुमार को भगवानपुर पुलिस ने जनपद सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र वादिया प्रेमो देवी पत्नि जयप्रकाश निवासी मकान नं 212. निकट शिव मन्दिर, ग्राम व पोस्ट अजबपुरकलां देहरादून थाना नेहरू कालोनी देहरादून, उत्तराखण्ड जिसकी एक कृषि भूमि खाता सं 965, रकबई 1-228 हेक्टेयर स्थित ग्राम खेड़ी शिकोहपर, परगना भगवानपुर, जिला हरिद्वार में हैं जो प्रार्थीया ने दिनांक 30.07.2007 को फकीर चन्द पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम खेडी शिकोहुपर, परगना भगवानपुर, जिला हरिद्वार से खरीद की है, जिसके विक्रय पत्र सब रजिस्ट्रार भगवानपुर के कार्यालय में दर्ज है।

प्रार्थीया उपरोक्त भूमि को खरीदने के बाद से लगातार काबिज काश्त है। गांव के कुछ लोगों से प्रार्थीया को पता चला कि विनोद कुमार पुत्र राम सिंह निवासी हसनावाला, परगना व तहसील भगवानपुर जिला हरिद्वार ने प्रार्थीया के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर किसी अन्य महिला को प्रार्थीया के स्थान पर उपस्थित कर उपरोक्त जमीन का बैनामा दिनांक 22.07.2021 को अपने नाम करा लिया है।

प्रार्थीया जब सब रजिस्ट्रार तहसील भगवानपुर में पता करने गयी तो वहां जाकर प्रार्थीया ने उक्त फर्जी बैनामे की नकल निकलवायी तो प्रार्थीया को पता चला कि विनोद कुमार पुत्र राम सिह निवासी हसनावाला तहसील भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा वादिनी के आधार कार्ड को फर्जी कूटरचित करके व वादिनी के फर्जी निशानी अगूठा लगाकर षडयंत्र कर अपने सहयोगी विकास शर्मा पुत्र मदनपाल शर्मा निवासी रूडकी परगना व तहसील रूडकी जिला हरिद्वार व दिनेश कुमार पुत्र श्याम सिह निवासी रूडकी परगना व तहसील रूडकी हरिद्वार के साथ मिलकर षडयंत्र कर वादिनी की कृषि भूमि को बेचने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ।

जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 452/22 धारा 420/467/468/471/120B भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में नामजद अभि0गण के सम्बनन्ध में बैंक डिटेल, गवाहों के बयान एवं शपथ पत्र का अवलोकन करने एवं संकलित साक्ष्यों से पता चला कि उक्त जमीन को षडयन्त्र के तहत बेचने वाला मास्टर माइंड अरविन्द कुमार उर्फ टीटू पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल निवासी हरिजन कालोनी थापुल थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर उ0प्र0 है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अरविन्द कुमार उपरोक्त को उक्त अभियोग में प्रकाश में लाते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारी गणों के दिशा निर्देश प्राप्त किये गये तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।

परिणाम स्वरूप दिनांक- 23.05.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 अरविन्द कुमार उर्फ टीटू पुत्र कर्म सिह निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल निवासी हरिजन कालोनी थापुल थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर उ0प्र0 को मय एक कार ब्रीजा न0- UK17G 7794 के साथ थापुल थाना बिहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरणः-
1- एक कार ब्रीजा न0 UK17G 7794

पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 अशोक रावत थाना भगवानपुर
3- का0 121 भाव सिह थाना भगवानपुर
4- का0 935 शूरवीर थाना भगवानपुर
5- का0 769 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *