कोरोना संकट: सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगे बाजार, दो दिन रहेगी पूर्ण बंदी, मैसेज हो रहा वायरल




नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर कर्फ्यू से संबंधित एक मैसेज वायरल हुआ जिसमें बाजार अब सुबह केवल 6 से 11 बजे तक ही खुलें रहने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई, न्यूज 127 भी इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज से स्थानीय लोगों को चिंता सता रही है, लोग फोन कर एक दूसरे से इस वायरल मैसेज का सच जानने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने भी इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया ये भी जा रहा है कि ये मैसेज संभवत: राजस्थान सरकार द्वारा अपने यहां लागू किये गए नियमों का है। फिलहाल न्यूज 127 यही अपील कर रहा है कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को गंभीरता से न ले, अधिकारिक प्लेट फार्म पर दी जा रही सूचना को ही सही समझे।

ये मैसेज हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार राज्य सरकार के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। 3 मई तक चल रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत यह नए निर्देश लागू रहेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *