देर रात 11.41 पर डाला गया जनपद में अंतिम वोट, सुबह 7.30 बजे खुलेंगे स्ट्रांग रूम




नवीन चौहान.
जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनता में कितना उत्साह था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी रही। जिसके चलते अंतिम वोट देर रात 11 बजकर 41 मिनट पर बूथ संख्या 8 नंगला इमरती में डाला गया।

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन द्वारा बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो चुकी है। अंतिम मत देर रात 11 बजकर 41 मिनट पर नगला इमरती के बूथ संख्या 8, विकास खंड नारसन में डाला गया। इस निर्वाचन में जनपद का कुल मतदान 85.20 प्रतिशत रहा है। विकासखंड वार अंतिम मतदान प्रतिशत इस प्रकार है, बहादराबाद- 81.53 प्रतिशत, भगवानपुर 86.92 प्रतिशत, रुड़की- 86.46 प्रतिशत, नारसन- 84.94 प्रतिशत, लक्सर- 89.00 प्रतिशत एवं खानपुर में 89.17 प्रतिशत रहा।

प्रतीक जैन द्वारा बताया कि विगत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 में विकास खंड बहादराबाद में 85.58 प्रतिशत, भगवानपुर में 89.67 प्रतिशत, रुड़की में 89.52 प्रतिशत, नारसन में 84.62 प्रतिशत, लक्सर में 89.80 प्रतिशत, खानपुर में 92.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि बुधवार 28 तारीख को प्रातः 7 बजकर 30 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और ठीक 8 बजे से सभी विकास खंडों में एक साथ मतगणना प्रारंभ करा दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई जा रही हैं।

विकास खंड बहादराबाद में 80 टेबल लगाई जा रही हैं जिनकी गणना राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर रोहलकी किसनपुर में होगी। इसी प्रकार रुड़की में 41 टेबल तथा के0 एल0डी0ए0बी0 इंटर कॉलेज रुड़की में मतगणना, भगवानपुर में 53 टेबल तथा आर0 एन0 आई0 इंटर कॉलेज भगवानपुर में मतगणना, नारसन में 51 टेबल तथा कृषि उत्पादन मंडी मंगलौर में मतगणना, लक्सर में 36 टेबल तथा किसान इंटर कॉलेज लक्सर में मतगणना एवं खानपुर में 16 टेबल तथा भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुंगलपुर में मतगणना कराई जाएगी जिससे एक दिन में ही सभी विकास खंडों में मतगणना का कार्य पूर्ण कर परिणाम घोषित किए जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *