रुद्रपुर में चल रही 21वीं खेल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत




विजय सक्सेना.
पुलिस लाईन रुद्रपुर में चल रही 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी खेलों का डीआईजी कुमायूँ रेंज द्वारा समापन किया गया।

उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड, देहरादून द्वारा 21वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/पुलिस/वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिग, वेट लिफ्टिंग, बाडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग एवं कबड्डी (रेसलिंग क्लस्टर) प्रतियोगिता 2022 को आयोजित कराने की जिम्मेदारी जनपद उधमसिंहनगर को सौंपी गई थी।

जनपद द्वारा दिनांक 23-08-2022 से 26-08-2022 तक कुशलतापूर्वक प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी गयी। इस प्रतियोगिता हेतु विभिन्न जनपदों, पी.ए. सी, आईआरबी एवं एसडीआरएफ की कुल 18 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों के 343 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगितायें रूद्रपुर, काशीपुर एवं हल्द्वानी स्टेडियम/कालाढूंगी/बाजपुर/गदरपुर विद्यालयों से आये एन०आई०एस० कोच/रेफरियों तथा उत्तराखण्ड पुलिस के एन०आई०एस० कोचों के द्वारा निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराई गयी, जिससे किसी भी टीम द्वारा प्रोटेस्ट दायर नहीं किया गया। टीमों द्वारा अच्छे अनुशासन का परिचय दिया गया।

इस प्रतियोगिता में कुश्ती पुरूष वर्ग में जनपद आई0आर0बी0 फर्स्ट, प्रथम, 40वीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर तथा 31वीं वाहिनी तृतीय स्थान पर रहे। कुश्ती महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, हरिद्वार द्वितीय तथा 40वीं वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान पर रहे। बॉक्सिंग पुरूष वर्ग में ऊधमसिंह नगर प्रथम, 31वीं वाहिनी द्वितीय व 40वीं वाहिनी पीएसी तृतीय स्थान पर तथा बॉक्सिंग महिला वर्ग में ऊधमसिंह नगर प्रथम, 31वीं वाहिनी द्वितीय व 40वीं वाहिनी तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी प्रथम, 46वीं वाहिनी पीएसी द्वितीय तथा टिहरी / हरिद्वार तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, आईआरबी (2दक) द्वितीय व नैनीताल तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम ऊधमसिंह नगर द्वितीय व अल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। बॉडी बिल्डिंग पुरूष वर्ग में पिथौरागढ़ प्रथम हरिद्वार द्वितीय व देहरादून/आईआरबी (द्वितीय) तृतीय स्थान पर रहे। पावर लिफ्टिंग पुरूष वर्ग में नैनीताल प्रथम, पिथौरागढ़ द्वितीय व आईआरबी (द्वितीय) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं आर्म रेस्लिंग पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी प्रथम, आईआरबी (द्वितीय), द्वितीय व ऊधमसिंह नगर तृतीय स्थान पर रहे।

डीआईजी कुमायूँ रेंज डॉ नीलेश आनंद भरणे द्वारा अपने संबोधन में खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया व बताया गया कि हमारे खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय खेलों में मेडल जीत रहे हैं और आगे ज्यादा मेहनत कर और अधिक मैडल जीत सकते हैं। इसके बाद विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा पूरी प्रतियोगिता को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं समय पर सम्पन्न कराने के लिये जनपद के अधि0/कर्मचारियों को बधाई दी एवं गणमान्य व्यक्तियों का भी आभार व्यक्त किया गया। जिनके द्वारा आयोजन की शोभा बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। साथ ही पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने में पूर्ण सहयोग दिया।

उक्त कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, एसपी अपराध उधमसिंहनगर अभय कुमार सिंह, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ तपेश कुमार, सीओ अनुषा बडोला, पीआरओ विजेंद्र साह, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *