पुलिस अधीक्षक रेलवे मंजूनाथ टीसी की टीम ने पकड़ा लाखों कीमत का गांजा, चार गिरफ्तार





नवीन चौहान
पुलिस अधीक्षक रेलवेज मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त चेकिंग करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 54 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख बताई गई है। पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज मंजूनाथ टीसी ने जीआरपी पुलिस को रेलवे स्टेशन व उसके प्रांगण के आसपास मादक पदार्थों की रोकथाम करने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज मनोज कुमार कत्याल व आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त वीके मिश्रा लगातार जीआरपी और आरपीएफ की टीमों के साथ रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की चेकिंग करते रहे है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक रेलवेज मंजूनाथ टीसी को उड़ीसा से कुछ व्यक्तियों के मादक पदार्थो की भारी खेप लाने की सूचना मुखबिर से मिली। जिसके बाद जीआरपी और आपीएफ की संयुक्त टीम गठित कर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने सख्त जाल बिछा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ की अलग-अलग टीमें चेकिंग करने लगी। पुलिस टीम ने उड़ीसा से आने वाली ट्रेन से उतरे चार संदिग्धों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो करीब 54 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस चारों को जीआपी थाने लेकर आ गई। पूछताछ शुरू की गई। आरोपियों ने अपने नाम राम कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मुकुट मोर्चा सदर एटा उत्तर प्रदेश. सुरेश शाह पुत्र राम बच्चन निवासी वार्ड नंबर 15 नेकेड बहोरवा पुरुषोत्तमपुर बिहार, राहुल सिंह पुत्र तारकेश्वर निवासी कौड़ीहार, मोतिहार बिहार और सुजीत पुत्र राम प्रसाद निवासी बखरिया, मझौलिया बिहार बताया।
पुलिस टीम में
जीआरपी थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, कांस्टेबल संदीप वर्मा, संदीप बुडाकोटी और आरपीएफ से सत्यपाल, दलजीत, पुंडरीक गिरी, राजेंद्र, फरमान अली शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *