शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों को परखने पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी




नवीन चौहान.
रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी ने लिया भर्ती परीक्षा की तैयारियों का जायजा, इस दौरान उन्होंने मौके पर की गई तैयारियों को जायजा लेने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किये।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 15 मई को रिजर्व पुलिस लाईन हरिद्वार में चयन वर्ष 2021-22 हेतु जनपदीय पुलिस आरक्षी के 785, आरक्षी पीएसी /आईआरबी पुरूष के 291 एंव फायरमैन (पुरूष / महिला ) 445 सहित कुल 1521 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु भर्ती केन्द्र रिज़र्व पुलिस लाइन, जनपद हरिद्वार का निरीक्षण किया गया।

भर्ती हेतु आवेदन किए गए अभ्यर्थियों में से रिजर्व पुलिस लाइन हरिद्वार में 11741 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण कराई जाएगी। जिसके लिए प्रतिदिन 400 महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र रिजर्व पुलिस लाईन जनपद हरिद्वार में बुलाया गया है। भर्ती केंद्र पर उपस्थित होने हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रवेश पत्र पूर्व में ही निर्गत किए जा चुके हैं।

उक्त परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार के भतीं ग्राउण्ड का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए भर्ती बोर्ड में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारी एंव अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी गणो को भर्ती परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही भर्ती मैदान में जो कमियां पाई गई उन्हें मौके पर ही तत्काल पूर्ण करने हेतु उपस्थित अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया।

उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को प्रातः 7:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार हरिद्वार, सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी आपरेशन हरिद्वार, रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी महिला सुरक्षा हरिद्वार, हेमेन्द्र सिंह नेगी क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार, राकेश रावत क्षेत्राधिकारी यातायात हरिद्वार जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक रोशनाबाद पुलिस लाईन हरिद्वार व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *