एसएसपी ने अपने जवानों के बीच पी चाय, हौसला बढ़ाया मुस्तैदी के लिए थपथपाई पीठ




नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कड़ाके की ठंड में मुस्तैदी से जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। पुलिसकर्मियों को चाय और बिस्कुट खिलवाया। पुलिसकर्मियों में उत्साह का संचार किया और दूसरे जवानों के बीच निकल गए।
शीत लहर का प्रकोप जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस की डयूटी सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। पुलिस को सड़कों पर गश्त करने है। चौराहों पर मुस्तैदी से डटे रहना है। ऐसे में अगर किसी की कोई समस्या हो तो पुलिस को पहुंचना है। ऐसे मुस्तैद पुलिसकर्मियों की कमान संभालने वाले एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस शनिवार की मध्य रात्रि में पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे। एसएसपी ने नगर एवं देहात क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण करते हुए पुलिस पिकेट एवं रात्रि गश्त चेकिंग ड्यूटी का निरीक्षण किया। उनको अपने हाथों से गरम— गरम चाय वितरित की गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सावधानी के साथ अपनी -अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया कि अधिक ठंड होने के कारण पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों हेतु अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिससे कि कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ  अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रख सकें। समस्त  थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अधिक ठंड /कोहरे को देखते हुए भविष्य में गस्त एवं पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों हेतु प्रत्येक रात्रि में दो बार चाय वितरित  करें रात्रि पिकेट एवं गस्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल फ्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे तथा पिकेट पर लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। गस्त ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी असला एवं टॉर्च को साथ लेकर प्रत्येक कर्मचारी मुस्तैदी एवं सावधानी एवं सुरक्षा के  साथ अपनी अपनी ड्यूटी ओं का निर्वहन करें। रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा समय-समय पर पिकेट एवं  गस्त ड्यूटीओं की कुशलता लेते रहेंगे।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत करते हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *