SSP डॉ मंजूनाथ टीसी की टीम ने पकड़े तीन बदमाश, पांच तमंचे बरामद




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की टीम लगातार अप​राधियों पर कार्रवाई कर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में काशीपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 अवैध तमंचे व 05 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश पर जनपद में अपराधियों एवम अवैध असलाहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में चौकी बॉसफोड़ान व चौकी कटोराताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर पुराने बेला पुल के पास मुरादाबाद रोड पर संदिग्ध तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 5 अदद अवैध तमंचे व 5 अदद जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे तीनों दोस्त है उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुरी अफजलगढ़ आया था जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे कारतूस खरीदकर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बाटने की बात बताई जिस पर मुनाफे के लालच में आकर तीनों लोगों ने विलासपुर के एक अनजान सरदार से 5 तमंचे खरीदकर कासमपुर को जा रहे थे और ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण

  1. फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कासमपुरगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष
  2. असलम पुत्र आशिक कली निवासी खेरनागांव उर्दू स्कूल के पास थाना कापरखेरना नवी मुंबई महाराष्ट्र स्थाई पता ग्राम इमलियागांव पो) व थाना खरबोपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष
  3. फईम पुत्र अकील अहमद निवासी कासमगढ़ी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *