एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने थाना प्रभारियों को दिये टॉस्क शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के तेज तर्रार एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्ष और थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि मुख्यालय और रेंज स्तर पर जो भी अभियान चलाए जा रहे हैं उन्हें शत प्रतिशत पूरा करें।

बैठक में पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि, पारिवारिक/विभागीय व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। ईद का त्योहार आने वाला है इसके लिए सभी से पीस कमेटी की मीटिंग करने के लिए कहा गया।

सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही किए जाने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही गुण्डा, गैगस्टर, 107/116 सीआरपीसी, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इसके अलावा NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। थाने के मालो का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करने के ​लिए भी कहा गया।

एसएसपी ने कहा कि छोटे अपराधों का तत्काल निस्तारण करें, बेवजह विवेचना पेंडिंग न रखे।
सभी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारी जाए, कहा कि सभी को होमगार्ड अतिरिक्त उपलब्ध कराए गए हैं, कहीं पर भी जाम न लगने दे।

जितने भी ई-रिक्शा स्कूल के बच्चों को ले जा रहे हैं, किसी भी हालत में स्कूल के बच्चे नहीं बैठेंगे, इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करें, थानाध्यक्ष ई रिक्शा के संबंध में सभी थानाध्यक्ष ई रिक्शा चालकों से इस संबंध में मीटिंग कर ले।

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लाउड स्पीकर के संबंध में दिए गए निर्देशों शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। सभी थानाध्यक्ष और थाना प्रभारियों से कहा कि वह सभी रात्रि गस्त टाईम से रवाना करें और स्वयं की गश्त करें।

कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने कार्यालय/ थाने ऐसे कर्मचारियों का चयन करेंगे जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक के दौरान एसएसपी द्वारा अपराधों का अनावरण व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सराहनीय कार्य करने वाले 20 अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन पुलिस कर्मियों को किया गया प्रोत्साहित
जिसमें उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी रुद्रपुर को पुलिस एम्पलॉय आफ द मथ, कॉन्स्टेबल सुंदरलाल सीपीयू काशीपुर ट्रैफिक एम्प्लॉय ऑफ द मंथ, उप निरीक्षक एलआईयू नरेंद्र मलवाल एलआईयू ऑफ द मंथ, फायरमैन देवेंद्र नेगी व फायरमैन दिनेश कापडी फायरमेन ऑफ द मंथ, फायर स्टेशन खटीमा, महिला उपनिरीक्षक कुसुम रावत थाना गदरपुर व महिला उप निरीक्षक ने नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास रूद्रपुर वूमेन ऑफ द मंथ महिला कांस्टेबल ममता चंद क्षेत्राधिकारी कार्यालय पंतनगर, महिला कांस्टेबल धारा कोरंगा पुलिस कार्यालय, उपनिरीक्षक पंकज कुमार चौकी प्रभारी सिडकुल, उप निरीक्षक विकास चौधरी एसओजी रुद्रपुर, कांस्टेबल मदन बोरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर, महिला कानि0 सरिता बोरा क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुद्रपुर, कांस्टेबल जीवन घड़ियाल पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रपुर, उप निरीक्षक नवीन बुधनी चौकी प्रभारी कटोरा ताल काशीपुर, कांस्टेबल आनंद कुमार कोतवाली खटीमा, आनंद सिंह बिष्ट पुलिस लाइन एमटी शाखा, कांस्टेबल अवधेश कुमार कोतवाली जसपुर, कांस्टेबल दीपक भट्ट सीपीयू रुद्रपुर व उप निरीक्षक भगवान गिरी गोस्वामी कोतवाली बाजपुर को आउटस्टैंडिंग एंप्लॉय ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *