आर्यन हेरिटेज स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता सकुशल संपन्न, खिलाड़ियों ने खूब दिखाया दमखम





नवीन चौहान
आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हेतमपुर में आयोजित वार्षिक​ खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र चंदेला ने कहा कि खेल प्रतियोगिता खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास करती है। बच्चों में जीतने का जज्बा उत्पन्न करती है। खेल प्रतियोगिता में हार जीत के कोई मायने नही होते है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाला प्रत्येक बच्चा श्रेष्ठ खिलाड़ी होता है।

श्रेष्ठ खिलाड़ी ही सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनकर भारत का नाम गौरवांवित करता है।
आर्यन हेरिटेज स्कूल आन्नेकी हेतमपुर में वैदिक हवन यज्ञ के साथ वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं और खेल स्पर्धाएं सपन्न हुई। वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ प्रबंधक वसुमित्र त्यागी और प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके किया।


छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान नर्सरी की 25 मीटर दौड़ में दिव्यांशी, ईशानी, वर्णिका ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया बैक रेस में शिवली, अनुज, ऋषभ कोन कलेक्शन में प्रभजीत, अक्ष, परिधि , बैक रेस में शिवली, अनुज, ऋषभ,100 मीटर दौड़ विनय, लकी, कार्तिक वर्ग 10में प्रथम, दूसरा, तीसरा स्थान 200 मीटर दौड़ में आर्यन, ऋषभ, अनमोल,400 मीटर में करण और विनय 100 मीटर में माही, आयुषी, शालू, में प्रथम, दूसरा, तीसरा स्थान200 मीटर दौड़ में आर्यन, ऋषभ, अनमोल, 200 मीटर दौड़ में आर्यन, ऋषभ, अनमोल 400 मीटर में करण और विनय 100 मीटर में माही, आयुषी, शालू, 200 मीटर दौड़ में संजना नेहा वंशिका में प्रथम, दूसरा, तीसरा स्थान किया गया। रिले रेस कक्षा 10 व 9 के छात्रों में 100×4 मी० में बालक वर्ग में रिषभ, करण,लक्की बाबरे एवं आयुष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल में विद्यालय के नालंदा एवं कौशांबी सदन के विद्यार्थियों की टीम संयुक्त रूप से विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता में नालंदा सदन के विद्यार्थियों ने बाजी मार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही अवंतिका सदन के विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे।
इस पुनीत अवसर पर ​देश के विख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ जितेंद्र चंदेला ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहबर्धन किया और विजयी विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किये।
इस अवसर पर विजयेंद्र पालीवाल, हरीश भदूला आचार्य सुधांशु , अनिल सिंह शालिनी त्यागी वह अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न इलैक्ट्रिक मिडिया एवं प्रिंट मीडिया के बन्धु आदि शामिल हुए।
विद्यालय के पीटीआई कमलजीत सिंह चीमा ने सारे खेल प्रतियोगिताओं का बहुत सराहनीय तरह से आयोजन किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *