तो क्या कोरोना से कुंवारे लोगों को है ज्यादा खतरा




तो क्या कोरोना से कुंवारे लोगों को है ज्यादा खतरा
एक नई स्टडी के अनुसार कोरोना से कुंवारे लोगों में बीमारी बढ़ने या मौत का खतरा शादीशुदा लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। स्वीडन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम के शोधकर्ताओं ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है। रिपोर्ट के अनुसार अविवाहित यानी कुंवारे पुरुषों या महिलाओं में कोरोना से मौत का खतरा विवाहित लोगों की तुलना में डेढ़ से दो गुना ज्यादा होता है। इस लिस्ट में अनमैरिड, विधवा या विधुर और तलाकशुदा लोग भी शामिल हैं।

स्टडी में 20 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को ही शामिल किया गया है। ‘जनरल नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित इस स्टडी के लेखक स्वेन ड्रेफ्हाल कहते हैं। कोरोना से हुई मौतों के साथ कई बड़े फैक्टर्स मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं।
क्यों ज्यादा बीमार पड़ते हैं सिंगल्स?
रिपोर्ट में एक और बड़ा दावा ये भी हुआ है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोविड-19 से मौत का खतरा दोगुने से भी ज्यादा है। इससे पहले हुई कुछ स्टडी में भी बताया गया था कि सिंगल या अनमैरिड लोगों की विभिन्न बीमारियों से ज्यादा मौतें होती हैं। इसके कुछ पहलुओं को उदाहरण देकर भी समझाया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *