शौर्य दिवस के रूप में मनायी गई शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती




नवीन चौहान.
शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनायी गई। क्षत्रिय समाज की बैठक बहादराबाद सिडकुल रोड स्थित एक वेंकट हाल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती हर साल 9 मई को शौर्य दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एचके सिंह ने कहा महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज के साथ-साथ हिंदू समाज के एक महान योद्धा थे। जिन्होंने मुगलों का आधिपत्य स्वीकार नहीं किया था। आज हिंदू समाज स्वावलंबी बनकर खड़ा है, तो उसके पीछे महाराणा का बलिदान है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जिस तरह से अपने प्राणों की परवाह किए बिना हिंदू समाज की रक्षा मरते दम तक की उसे हिंदू समाज कभी नहीं भुला पाएगा। हिंदू समाज के लिए महाराणा प्रताप एक आदर्श के रूप में हमेशा जाने जाएंगे। उन्होंने कहा महाराणा प्रताप की जयंती को हिंदू समाज शौर्य दिवस के रूप में मनाएगा। जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को आमंत्रित किया जाएगा।

इस दौरान के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, केपी सिंह, सचिन चौहान, भारत भूषण, राजेंद्र सिंह चौहान, बलराम सिंह चौहान, तेज सिंह चौहान, सुनील चौहान, डॉक्टर एनएस राणा, पुखराज सिंह चौहान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *