पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के चलते हरिद्वार में धारा 144 लागू





नवीन चौहान
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के चलते कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 18 दिसंबर 2022 को परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के पत्र संख्या-92 दिनांक 24.11.2022 के क्रम में संबंध में अवगत कराया कि पुलिस आरक्षी/पीएसी/आईआरबी/अग्निशामक (पुरूष/महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2022 (रविवार) को प्रथम सत्र में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक हरिद्वार नगर के निम्न परीक्षा-केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
परीक्षा केंद्र
परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन हरिद्वार, (हाल नं. 01-06), डिवाईन लाईट स्कूल जगजीतपुर नियर फुटबाल ग्राउंड हरिद्वार, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल रोड़ हरिद्वार, श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल लक्सर रोड़ जगजीतपुर, एसवीएम. इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार, आनंदमई सेवा सदन एमएमआईसी भोलागिरी रोड हरिद्वार, दून पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार, आदर्श शिशु निकेतन इंटर कॉलेज मोहल्ला धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार, शिवडेल स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल लक्सर रोड जगजीतपुर हरिद्वार, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर हरिद्वार, धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार, होली गैगेंज पब्लिक हाई स्कूल सराय रोड ज्वालापुर हरिद्वार
सुरक्षा व्यवस्था के मानक
परीक्षा सेंटर पर शांति एवं सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरिद्वार नगर के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई है। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 200 मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे, कोई भी व्यक्ति उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस पास अपने किसी कार्यक्रम द्वारा जन भावनाओं को किसी प्रकार से नहीं भडकाएगा और कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन आदि नहीं किया जायेगा, निर्धारित मानकों से अधिक किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण फैलाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।
कोविड गाइड लाइन का पालन
भारत सरकार / राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए दिये गये निर्देशो का अक्षरशः पालन किया जायेगा।
यह प्रतिबंध दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 को परीक्षा समाप्ति तक हरिद्वार नगर के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास 200 मीटर की परिधि के क्षेत्रार्न्गत लागू होंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *