सैनी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से हरिपुर सुपर किंग का हराया




सोनी चौहान
उत्तराखण्ड क्रिकेट फाउण्डेशन एण्ड स्पोटस एकेडमी ने भल्ला कालेज स्टेडियम में हरिद्वार सुपर लीग 20—20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें में रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी और हरिपुर सुपर किंग के बीच मैच खेला गया। लीग मैच में सैनी क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से अपनी जीत दर्ज की।
भल्ला कालेज स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित पांचवे हरिद्वार सुपर लीग 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मैचों की श्रंखला में रविवार को सैनी क्रिकेट अकेडमी और हरिपुर सुपर किंग के बीच खेले गए। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिपुर सुपर किंग ने निर्धारित बीस ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। हरिपुर सुपर किंग की शुरूआत अच्छी नही रही। टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज जल्दी आऊट हो गए। अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनोज ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 7 चौकों की मदद से 60 गेंदों में 58 रन बनाए। गेंदबाजी में सैनी क्रिकेट एकेडमी की और से अर्जुन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, यासिर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, सलमान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, हितेंद्र ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, वृषभान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, प्रशांत ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें हरीश ने 49, हितेंद्र ने 9, यासिर ने 11, अभिषेक ने 6, वृषभान ने 1 व सलामन ने 4 रन का योगदान किया। 39 गेंदों में शानदार 49 रन बनाने वाले सैनी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज हरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एकेडमी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, संजीव कुमार व कैप्टन जावेद ने विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि 18 मार्च तक चलने वाले टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड के अलावा दूसरे प्रदेशों की टीमें भी भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भारतीय टीम में शामिल प्रदेश के कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को खिलाडि़यों के लिए अच्छे मैदान व प्रशिक्षित कोच की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि और भी क्रिकेट प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को अवसर प्रदान करने के लिए उत्तराखण्ड क्रिकेट फाऊण्डेशन व स्पोर्टस एकेडमी द्वारा लगातार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सैनी क्रिकेट एकेडमी व हरिपुर सुपर किंग के बीच खेले गए मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। आगे होने वाले मैचों में दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *