हरिद्वार के साहबजादे प्लाट पर मालिकाना हक जताने पहुंचे, पुलिस ने धरा





गगन नामदेव
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक प्लाट पर निर्माण कार्य रूकवाने पहुंचे एक दर्जन युवकों का पुलिस ने चालान किया है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता अंगेश कुमार सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लखनऊ यूपी ने पुलिस को 112 पर सूचना दी। बताया कि उनका एक प्लाट प्रेम नगर आश्रम के पास है। जिस पर वह निर्माण कार्य करा रहे हैं। वहां पर करीब 10 12 असामाजिक तत्व उनके काम को रोक रहे हैं। इस सूचना पर चैकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देखा कि वहां पर जतिन चैधरी पुत्र बब्बी चैधरी निवासी ग्राम जट बहादरपुर अपने अन्य 10 साथियों के साथ मौके पर है। उक्त सभी व्यक्ति के कार्य को रुकवाए हुए है। उक्त प्लाट पर अपना स्वामित्व बता रहे है। प्रथम पक्ष के साथ मारपीट पर आमादा है। इस पर पुलिस ने जतिन चैधरी को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने जतिन चैधरी को अन्य 10 साथियों के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों के नाम मनीष पुत्र सुरेंद्र कुमार, विकास कुमार पुत्र हरिराम सिंह, सागर पुत्र सुरेश पाल, देव यादव पुत्र अनिरूद्ध यादव, हर्ष चैधरी पुत्र बेबी चैधरी, अभिषेक पुत्र अमर सिंह निवासी जियापोता पथरी, यत्या पुत्र मोहन लाल निवासी पहाड़ी बाजार कनखल, शिवा पुत्र अभिराम निवासी पहाडी बाजार, कनखल, सत्या पुत्र सोहन लाल जियापोता पथरी,परमवीर तोमर पुत्र आदेश कुमार निवासी और हर्ष पुत्र अजय कुमार बहादरपुर जट के निवासी है। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *