पुलिस का फर्जी आईडी दिखाकर किराये पर किया होटल का कमरा, शक होने पर दर्ज कराया मुकदमा




नवीन चौहान.
को​तवाली नगर क्षेत्र में एक होटल में अज्ञात व्यक्ति पुलिस की फर्जी आईडी दिखाकर कमरा किराये पर लेकर रूका। भुगतान न करने पर होटल संचालक को शक हुआ तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद शहर कोतवाली ने जांच शुरू की, इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक कोतवाली नगर हरिद्वार श्रवण नाथनगर हरिद्वार स्थित होटल अल्पाइन संचालक दीपक नगवाल पुत्र दिनेश नागवाल निवासी ग्राम पोस्ट कंचूला, चमोली की तहरीर पर कोतवाली नगर हरिद्वार में आरोपी हिमांशु निवासी दिल्ली के खिलाफ छल पूर्वक अलग-अलग फर्जी आईडी देकर होटल में रुकने व वादी के 14800/- रुपए न देकर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 72/23 धारा 419/420/468/471 ipc दर्ज किया गया।

गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संवेदनशील मामला सामना आने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए होटल में जमा की गई विभिन्न आईडी की जांच के साथ-साथ पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *