कोरोना से जंग जीत चुके लोगों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम तय, ऐसे कराएं पंजीकरण




नवीन चौहान
कोरोना की जंग जीत चुके लोगों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम तय हो गया। पंजीकरण के लिए भी सुविधा उपलब्ध हैं, उसके लिए नंबर, ईमेल जारी कर कर दी है। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में 10 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार एसके डोभाल ने दी।
इन तिथियों पर ये होंगी प्रतियोगिता
10 जनवरी 2021 को वाकाथान प्रतियोगिता, 200 मीटर पैदल चाल-महिला व पुरूष वर्ग (ओपन वर्ग) एवं 01 किमी पैदल चाल-35 आयु वर्ष से कम के युवाओं हेतु।
11 जनवरी 2021 को म्यूजिकल चेयर रेस – महिला एवं पुरूष (ओपन वर्ग) एवं लम्बी कूद- 35 आयु वर्ष से कम के युवाओं हेतु।
12 जनवरी 2021 को डाट बोर्ड गेम (महिला व पुरूष वर्ग)। 13 जनवरी 2021 को पिंग पोंग (स्पून बाॅल) रेस (महिला व पुरूष वर्ग)।
14 जनवरी 2021 को सूई धागा रेस (महिला व पुरूष वर्ग)। 15 जनवरी 2021 को ट्रायएंगल मेकिंग प्रतियोगिता (महिला व पुरूष वर्ग) एवं 16 जनवरी 2021 को रूमाल रेस (महिला व पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों द्वारा ही प्रतिभाग किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जो भी व्यक्ति प्रतिभाग करना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार (9412157658, 7055569207) [email protected]/[email protected]/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी – 8791700860 (बहादराबाद, लक्सर), 9634411354 (रूड़की) 7248292028 (खानपुर, नारसन, भगवानपुर) में करवा सकते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *