रानीपुर पुलिस ने दबोचे दो स्मैक तस्कर और मोबाइल लूट में शामिल बदमाश





गगन नामदेव
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को चेकिंग के दौरान दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से स्मैक बरामद की गई। जबकि एक अन्य प्रकरण में मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त आरोपियों को दबोचने के सख्त निर्देश दिए है। एसएसपी के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी सदर पूर्णिमा गर्ग के निर्देशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सुमन नगर क्षेत्र के स्थित रेगुलेटर पुल के पास से एक स्कूटी सवार दो अभियुक्तों नसीर पुत्र जान मोहम्मद मोहल्ला निवासी पांवधोई ज्वालापुर, उम्र 42 वर्ष, हसलेन उर्फ भूरा पुत्र गालिब निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया।प्रत्येक के कब्जे से 350 ग्राम स्मैक तथा कुल 7 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम 300 रूपये प्रति बिट के हिसाब से इसे बेचते हैं। एहसान नामक व्यक्ति हम लोगों ने खरीदी थी। समैक की बिक्री से 1385 रुपए बरामद हुए। आरोपियों के कब्जे से मिनी इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन,रंग सिल्वर भी बरामद की गई। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वही दूसरे प्रकरण में हिमानी भट्ट निवासी शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार का शिवालिक नगर के पास से विवो कंपनी का मोबाइल करिश्मा बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। पीड़िता ने चिल्लाया। लेकिन बदमाश धक्का मारकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना में शामिल बदमाश शुभम उर्फ लूंगी पुत्र तेलूराम निवासी कुएं के पास रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को लूटे गए मोबाइल फोन में लगे सिम एयरटेल कंपनी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने साथी लक्की और संदीप के साथ करिज्मा बाइक से लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जबकि एक अन्य साथी लक्की उर्फ संदीप पुत्र अनिल कुमार निवासी जनपद बागपत उत्तर प्रदेश को करिज्मा बाइक सहित पूर्व में ही दिनांक 22 मार्च 2021 को गिरफ्तार हो गया था।
आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम
कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, उप निरीक्षक अनुरोध व्यास प्रभारी चौकी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, उप निरीक्षक प्रवीन रावत प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल संजय तोमर,भूपेंद्र सिंह,अर्जुन सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *