रानीपुर विधायक आदेश चौहान पहुंचे मुख्यमंत्री दरबार, 300 परिवारों पर रोजी रोटी के संकट का अंबार





नवीन चौहान
रानीपुर विधायक आदेश चौहान जनता की समस्याओं को लेकर बेहद संजीदा है। क्षेत्रवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करते है। शनिवार को सिडकुल की एक कंपनी से निकाले गए करीब 300 श्रमिकों के रोजगार की चिंता को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने भी श्रमिकों की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बताया कि सिडकुल में सत्यम ऑटो से संबंधित स्थाई श्रमिकों की रोजगार बहाली की जाए। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूर्व में कंपनी प्रबंधन ने गैरकानूनी तरीके से लगभग 300 श्रमिकों को नौकरी से बाहर निकाल दिया। जिसके चलते उनके परिवारों पर रोजी रोटी का भारी संकट उत्पन्न हो गया। कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगारी का दंश करीब 300 परिवार गुजर रहे है। श्रमिकों एवं गरीबों पर कोरोना का संकट चल रहा है। ऐसे समय जब सामान्य नागरिक गरीबों व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। सरकार को भी स्थाई श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि इनके परिवार का पालन पोषण सुचारू हो पाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस प्रकरण में सकारात्मक आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। इस अवसर पर साथ मे सभासद सिंह पाल सैनी,मंडल बहादराबाद महामंत्री चौहान, अभिषेक शर्मा के साथ ही सत्यम कंपनी के श्रमिक महिपाल सिंह, खेम सिंह कंडारी, दिनेश राणा, चंद्रेश आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *