प्रधानमंत्री मोदी ने संतों से की मन की बात और व्यापारी हुए निराश, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार के साधु संतों से मन की बात की तो हरिद्वार के व्यापारियों को निराशा हाथ लगी। व्यापारियों ने कहा कि हमारे लिए कोई उल्लेख नहीं किया गया। बस यह कहा कि हरिद्वार में कुंभ हो रहा है।


व्यापारी नेता संजीव नैययर
ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के आयोजन की जानकारी तो पूरे विश्व को है। लेकिन उनके मन की बात को सुनने के बाद व्यापारियों की आशा निराशा में बदल गई है। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए हरिद्वार एसएमजेएन कॉलेज में तैयारी की गई थी। अखाड़ा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी सहित तमाम साधु संत और व्यापारी पहुंचे। सचिव महंत रविंद्र पुरी जी ने कहा कि पीएम मोदी ने हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य आयोजन कराने की बात कही है। संत समाज भी कोविड गाइड लाइन का पालन करेगा। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आम जनजीवन और सुझावों को मन की बात कार्यक्रम के तहत रखते है। आज के आयोजन में संतों से बात की गई। संतों से आग्रह किया कि जल जीवन मिशन को प्रमुखता के साथ आगे बढ़ाया जाए। भव्य दिव्य और सुरक्षित कुंभ हो इसके के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करें। व्यापारियों से भी कहा कि नव निर्माण में सहयोग करें। परीक्षा और खेलकूद के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी की सकारात्मक चर्चा रही। जिसका लाभ जनता को मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला महामंत्री विकास तिवारी, , विशाल गर्ग, सुरेश गुलाटी, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, अनिल अरोड़ा व तमाम भाजपाई शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *