कोरोना को हराने की तैयारी, जिला अस्पताल में हुआ रिहर्सल




नवीन चौहान.
कोरोना महामारी की चौथी लहर आने की संभावना को देखते हुए जनपद में स्वास्थ्स विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला अस्पताल समेत जनपद के राजकीय अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों की रिहर्सल की गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 27/12/2022 को Covid-19 के महामारी की चौथी लहर आने की संभावना के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के राजकीय चिकित्सालयों में mock drill का आयोजन किया गया। इसके तहत राजकीय चिकित्सालयों हरमिलाप जिला चिकित्सालय, मेला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में covid-19 महामारी से बचाव हेतु मानवसंसाधन, आइसोलेशन बेड, एम्बुलेंस, आक्सिजन सिलेन्डर, वेनटिलटर एवं लोजिस्टिक्स के क्रियाशील होने का निरीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई। mock drill का मुख्य उद्देश्य covid – 19 की चौथी लहर रोकने एवं बचाव के लिए जनपद में की गई तैयारियों को पुख्ता करने के लिए था जिससे की आने वाली covid -19 की लहर की रोकथाम की जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *