उत्तर प्रदेश में रात्रि कफ्यू की तैयारी अब उत्तराखंड की बारी





गगन नामदेव
उत्तर प्रदेश में नाइट कफ्यू की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए 5 अप्रैल (सोमवार) से उत्तर प्रदेश के मुख्य 16 जिलों में, निम्नतः लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, आज़मगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, गाज़ियाबाद के इन सभी जिलों में प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को धारा 144 व रात्रि कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से व्यापारी संगठनों के साथ वार्ता कर ये सुनिश्चित करेगा कि बाजार खुलने व बंद होने का समय और पाबंदी क्या निर्धारित की जाए। शनिवार को शहर डीएम कार्यालय में सभी व्यापारी व समाज सेवी संगठनों को वार्ता के लिए बुलाया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *