फाइनेंस कंपनी से बचने को लगाई फर्जी नंबर प्लेट, पुलिस ने भेजा जेल

नम्बर प्लेट UKO6CA-1834 3.नंबर प्लेट UP21G-9612 फर्जी नम्बर प्लेट



योगेश शर्मा
फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगाई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और सजगता के चलते वाहन चालक की चालाकी का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने फर्जीबाड़े के आरोप में जेल भेज दिया। मामला जनपद उधमसिंह नगर का है।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य मय हमराही पुलिस बल के साथ अमरिया चौराहे से हास्पिटल की तरफ जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान आइसर कैण्टर UP 21G 6912 को चैक करने पर गाड़ी में लदे माल के कागजात तलब किये तो चालक द्वारा RK AGRO INDUSTRIES खटीमा रोड़ नानकमत्ता उधम सिंहनगर के व अन्य बिल दिखाए गए जिनमें वाहन का न0 UK06CA- 1834 दर्ज होना पाया जबकि वाहन में UP21G-9612 की नम्बर प्लेट लगी पाई गई। चालक से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा वाहन का सही पंजीकृत नम्बर UK06CA- 1834 होना बताया तथा बताया कि जो नम्बर प्लेट वाहन में अभी लगी है वह वाहन UP21G- 9612 की जो मेरे पिता बलविन्दर सिंह के नाम से है, उक्त गाड़ी को कटवा देना बताया तथा उक्त वाहन के असली रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06CA 1834 पर श्री राम फाइनेन्स कम्पनी से अपने दोस्त सुखजीत सिंह के गारण्टर होने तथा उसके द्वारा वाहन की किस्तें जमा न करने पर अपने वाहन को फाइनेन्स कम्पनी द्वारा जब्त किये जाने के डर से वाहन में बदल बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को परिवहन किया जाना बताया। जिस कारण अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 420/467/468/471 भादवि में गिरफ्तार कर चालक के विरूद्ध FIR NO-457/2022 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर वाहन चालक को मय वाहन व असली व फर्जी नम्बर प्लेटों के कब्जे पुलिस लेकर बेधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–

🥷🏽-अमनदीप सिंह S/O बलविन्दर सिंह निवासी आजाद नगर पंजाबी कालोनी किच्छा उधमसिंहनगर उम्र 32 वर्ष

बरामदगी-

  1. वाहन आयसर कैण्टर 11-10
  2. नम्बर प्लेट UKO6CA-1834 3.नंबर प्लेट UP21G-9612 फर्जी नम्बर प्लेट
    प्रसाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *