पुलिस ने 18 घंटे में बरामद किया अपृहत बच्चा, बर्खास्त होमगार्ड गिरफ्तार




संजीव शर्मा
थाना खरखौदा क्षेत्र से अपहत 08 वर्षीय बालक प्रियांशु को खरखौदा पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मात्र 18 घण्टे मे सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक 6 जनवरी 2021 को थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव बुढेरा जाहिदपुर निवासी 8 वर्षीय बालक प्रियांशु पुत्र रोहित अपने घर के पास से खेलते समय अचानक गायब हो गया था।
बच्चे के गायब होने पर उसके परिवार वालों ने काफी तलाश किया किन्तु कोई खबर न मिलने पर बच्चे के माता-पिता ने थाना खरखौदा पर बच्चे के अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए अभियोग पंजीकृत कराया। 8 वर्षीय बालक के अपहरण की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ को मिलने पर, उनके द्वारा तत्काल एसएचओ खरखौदा व सर्विलांस की टीम को बालक की तत्काल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
सर्विलांस सैल टीम व थाना खरखौदा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर महोदय के कुशल निर्देशन मे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बालक को ले जाते हुए 38 वर्षीय सोनू पुत्र स्व रामेश्वर निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना खरखौदा के रूप मे पहचान की, सोनू 04 वर्ष पूर्व होमगार्ड से बर्खास्त हो चुका है और नशे का आदि है। जिसको खरखौदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने किला परीक्षितगढ के पास से गिरफ्तार कर बालक प्रियांशु को मात्र 18 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया है। थाना पुलिस व सर्विलांस टीम के इस कार्य की जनता की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *