किच्छा में चोरी की कई घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
किच्छा क्षेत्र में हुई लाखों के सामान की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराया गया सामान भी बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 20-06-2022 को वादी मुकदमा कृपाल सिंह पुत्र लाहौरी निवासी बण्डिया वार्ड नं0 03 किच्छा ने तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 15-06-22 को रात्रि में रमेश ढाबा के अन्दर से अज्ञात चोर 2 मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ ​टीसी के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावारण के लिये लगभग 15-20 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व सर्विलांस / SOG की टीम के द्वारा घटनाओं में चोरी हुये मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बरामदगी हेतु सर्विलांस के माध्यम से सूचना संकलन किया गया।

दिनांक 20-06-2022 को थाना किच्छा में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा हरियाणा फार्म रोड से तीन संदिग्ध व्यक्तियों नसीम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मकसद अली निवासी फारुख गोटिया सिरौलीकला वार्ड नं0 -19 थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर, बसीम उम्र 30 वर्ष पत्र मो० हफीज निवासी वार्ड नं0 19 रेलवे क्रासिंग के पास सिरौली थाना पुलभटूटा जिला ऊधमसिंह नगर व आबिद उम्र 19 वर्ष पुत्र जाबिर निवासी वार्ड निकट शेरिया मस्जिद के पास थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंह नगर को विजय ज्वैलर्स में चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया।

इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, मय जिन्दा कारतूस, 01 अदद चाकू, व आला नकब व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण छैनी, कटर मशीन, व चाबी पाने व एक अदद मो0सा0 UP 04. C 2829 बरामद हुई। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में किच्छा क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास गेट के सामने इलेक्टिकल की दुकान बण्डिया चौराहा स्थित दिनेश किराना स्टोर व रमेश ढाबा व अन्य स्थानों से टीन शैड के पेंच खोलकर व कट लगाकर चोरी करने की बात कबूल की।

अभियुक्तगणों की हस्व निशानदेही (अन्तर्गत धारा 27 साक्ष्य अधिनियम) पर अभियुक्तगण 1- नसीम 2- बसीम 3- आविंद उपरोक्त पर मु0अ0स0-117/22 धारा330 भादवि से सम्बन्धित एक अदद LED SONY कम्पनी माडल नं0-KLV24P4 13D सीरियल नं0-8844983, अदद कनैक्टिंग लीड व ०अ०स० 228/2022 से सम्बन्धित 01 अदद मोबाईल फोन Vivo-v-17. Pro. IMEI NO 863264046551451, 863264046551444 व 9.870 रु0 जिसमें 500 रु0 के 18 नीट व 100 रु0 के 08 नोट, 50 रु0 का 01 नोट, व 10 के 02 नोट व मु०अ०म० 256/22 धारा 380/457 भादवि में चोरी दो अदद मोबाईल फोन सैमसंग, कम्पनी का टच रंग काला जिसका IMEI NO-356770914137573 व एक जियो का कीपेड मोबाईल जिसका IMEI NO-350938651239458 बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त तीनी मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *