6 रिसोर्ट में मिली कमियां पुलिस ने किया चालान, एक होटल सीज




योगेश शर्मा.
अंकिता मर्डर केस के बाद प्रदेश की पुलिस हरकत में आयी है। इसी क्रम में विकासनगर क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर रिसोर्ट की जांच करायी। जांच के दौरान 6 रिसोर्ट में अनियमितता मिलने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जबकि एक होटल को सीज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन पर दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। विकासनगर में 06 रिसोर्ट का अनियमितताएं पाए जाने पर जहां चालान किया गया वहीं एक होटल को सीज किया गया।

दिनांक 28.09.2022 को उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी, विकासनगर, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, वन विभाग, एमडीडीए, फायर सर्विस की द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई एवं संयुक्त गठित टीम द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित रिसोर्टों /होटलों आदि की गहन चैकिंग/जांच/निरीक्षण किया गया। चैकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर निम्नलिखित 06 रिसोर्ट/ गेस्ट हाउस के चालान किया गया एवं एक होटल को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी है।

चालान किए गए रिसोर्ट/गेस्ट हाउस का विवरण
1.महक रिसोर्ट, ग्राम ढालीपुर, कोतवाली- विकासनगर।
2.रिवर व्यू रिसोर्ट, मटक माजरी,कुंजा, कुल्हाल, कोतवाली- विकासनगर।
3.रेड सन गेस्ट हाउस, ग्राम-कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली-विकासनगर।
4.कारबरी अकर्स रिसोर्ट, कुंजाग्रांट।
5.मधुबन रिसोर्ट, शिमला बाईपास, कुंजाग्रान्ट।
6.मैंगो ट्री रिसोर्ट, देहरादुन रोड़ विकासनगर।

सीज किए गए होटल का विवरण

  1. होटल कालिंदी बाजार विकासनगर टीम का विवरण
  2. विनोद कुमार उप जिलाधिकारी विकासनगर।
  3. संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकासनगर देहरादून।
  4. भगवंत बिष्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरबर्टपुर देहरादून
  5. शंकर बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर देहरादून।
  6. वन दरोगा उमराव सिंह व जगराम सिंह विकास नगर देहरादून
    व अन्य


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *