तीन फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला को दे रहे थे धमकी




विजय सक्सेना.
नगर कोतवाली पुलिस ने तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकली आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। इनका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं

कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी का कहना है कि फर्जी पत्रकारों के ख़िलाफ़ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक ये लोग पत्रकारिता का रौब दिखाकर मामलों का समाधान कराने व डरा धमकाकर रूपये वसूलते थे। आरोपियों पर एक महिला से फैसला कराने हेतु नकदी लेना व जबरन घर में घुसकर फर्जी मुकदमें में फंसाने की घमकी देकर व डराकर और अधिक पैसे मांगने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा 4 अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा इस मामले में न्याजूपुरा छप्पर वाली मस्जिद के पास से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता सरताज अहमद पुत्र अय्यूब निवासी मदीना कालोनी थाना सिविल लाईन, सारिक पुत्र नफीस निवासी हाजीपुरा सरवट थाना सिविल लाईन तथा निसार पुत्र रमजानी निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

बताया गया कि इनका साथी सुमित निवासी केवलपुरी कच्ची सडक पुलिस चौकी के सामने, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर फरार है। इनके पास 05 फर्जी आईकार्ड (भिन्न भिन्न न्यूज एजेंसी के) और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *